सीवान में चल रहे दुर्गापूजा मेला के दौरान भीड़ और जाम से निपटने को लेकर अनुमंडल प्रशासन अलर्ट है, जिसके तहत ट्रैफिक रुट और ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों को ट्रैफिक के कारण किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए सुबह से लेकर देर रात तक सिवान में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। साथ ही दोपहर दो बजे के बाद बाइक समेत छोटी गाड़ियां भी मेला क्षेत्र में नहीं चलेंगी। सभी वाहन सुबह 3 बजे से शाम 4 बजे तक हरदिया मोड़ सराय ओपी थाना बाईपास रोड होते हुए स्टेशन से होकर ओवर ब्रिज से रेनुआ के रास्ते मैरवा रोड के लिए रवाना होंगी।
दुर्गापूजा को लेकर बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था।
