29 सितंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहीं सिवान की सेविका व सहायिकाओं में से करीब एक हजार अपने काम पर लौट आई हैं, लेकिन अभी भी साढ़े छह हजार सेविका-सहायिकाओं ने हड़ताल को जारी रखते हुए काम पर वापस नहीं लौटी है। जिसके बाद डीपीओ आईसीडीएस ने सीवान सदर परियोजना समेत लकड़ी नबीगंज रघुनाथपुर व बड़हरिया की 21 सेविका-सहायिकाओं से स्पष्टीकरण मांगते हुए 24 घंटे के अंदर चयनमुक्त करने की अनुशंसा की है।
हजारों सेविका-सहायिका हड़ताल से काम पर वापस नहीं लौटी, आईसीडीएस ने मांगी स्पष्टीकरण।
