एक ही गांव के पांच घरों में चोरी, आभूषण, नगद सहित 25 लाख की संपत्ति लेकर चोर फरार।


Thieves absconding with property worth 25 lakhs including theft, jewelery, cash in five houses in the same village.

 

सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के उड़ियाँनपुर गांव में सोमवार रात को कुछ अज्ञात चोरों ने पांच घरों में चोरी की। पांचों घरों से कुल 25 लाख रुपए से अधिक आभूषण, नगद रुपए और अन्य कीमती सामानों को चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार छज्जे के सहारे छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते चोर घर में घुसे और किसी के घर की खिड़की की ग्रील के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ी से नीचे कमरे में घुसे है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen