सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के नवकाटोला स्थित सर्वेश्वरी समूह मंदिर के पास एक जेनरल स्टोर की दुकान में चोरी हुई हैं। पीड़ित दुकानदार आकाश कुमार सिंह के अनुसार चोरों ने दुकान का शटर काट कर अंदर घुसे और नगद, एलईडी टीवी और अन्य सामान की चोरी कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुट गई हैं।
जनरल स्टोर की दुकान का शटर काट कर LED TV, नगद समेत कीमती सामान लेकर चोर फरार।
