सिवान: सिवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र की है इस्माइल सहित तकिया के पास एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक को जमीनी विवाद में गोली मार दी गई है। गोली युवक के हाथ में लगी है जिससे वह घायल हो गया है घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायल युवक सराय ओपी थाना क्षेत्र के इस्माइल शहीद तकिया का रहने वाला मोहम्मद अली उर्फ मुख्तार हैं। परिजनों ने मोहल्ले के हि कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अली मोहल्ले में अपने नए जमीन को देखने गया था। इसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ लोगों से पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की उनलोगो ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।