घर में घुसने का आरोप लगा युवक की पीट-पीटकर हत्या। जख्मी हालात में पुलिस ने 3 घंटे थाने में रखा।


The young man accused of entering the house was beaten to death. In the injured situation, the police kept the police in the police station for 3 hours.

सिवान: सिवान में एक युवक की घर में घुसने का इल्जाम लगा कर पिट पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना भगवानपुर हट थाना क्षेत्र के कौड़िया लीलही गांव की है। जहां पीटने वालों ने आरोप लगाया है कि रविवार की देर रात युवक उनके घर में घुस रहा था। मारपीट करने वालों ने ही पुलिस को 112 पर फोन कर जानकारी दी कि हमारे घर में एक युवक घुस रहा था। जिसे हम लोगों ने पकड़ कर रखा है। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले जाने की जगह भगवानपुर हट थाने ले गई।

थाने में युवक को पुलिस ने 3 घंटे तक रखा। सुबह 6:00 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो भगवानपुर हट सीएचसी में भर्ती कराया। सुबह 7:00 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुन्ना लाल महतो के 26वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। जिसे घर से महज 100 कदम की दूरी पर पीटा गया।

परिजनों ने कहा बतान में सो रहा था कुछ लोग उठाकर ले गए

युवक के ममेरे भाई रंजीत महतो ने बताया कि वह घर के बाहर बथान में सो रहा था। जहां से कुछ लोग उसे उठाकर ले गए। उसे बहुत मारा गया है। उसके चिल्लाने की आवाज लोगों ने सुनी लेकिन डर की वजह से किसी ने कुछ नहीं कहा। सुबह 7:00 बजे के आसपास पुलिस का फोन आया तो हम लोगों को सूचना मिली कि इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। जमीन विवाद में उसकी हत्या हुई है।

​​​​​​पुलिस पर लापरवाही का आरोप

​​​​​ परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस रोहित को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने की जगह थाने ले गई। काफी देर तक रखा हमें सूचना भी नहीं दी। रोहित को भगवानपुर हाट सीएचसी से सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया।जहां ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

जमीनी विवाद में दो पर हत्या का आरोप

भगवानपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि मारपीट करने वाले दो आरोपी मेघनाथ महतो और हंस नाथ महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार की दोपहर परिजनों ने थाने में जमीन के विवाद में दोनों पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपी बता रहे हैं कि युवक रात में उनके घर में घुस रहा था इसलिए पीटा। पुलिस की मानें तो युवक का उस घर में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है जांच का विषय है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen