दो मार्च से सीवान में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना को लेकर विशेष आभियान शुरू हो चुका है। जिसके तहत पात्र लाभार्थियों का सीवान के सभी पीडीएस दुकानों पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही, इस अभियान के दौरान सभी डीलर को अपने-अपने केन्द्र में पंजीकृत सदस्यों को हर दिन लगभग 20 परिवारों के 100 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
पीडीएस दुकानों पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बाटने का कार्य शुरू।
