सीवान में घर घर नहीं पहुंची नल-जल योजना का पानी।


The water of the tap-water scheme did not reach home in Siwan.

नल-जल योजनाओं में से करीब बीस प्रतिशत योजनाएं सीवान के भगवानपुर की बीस पंचायतों में विभिन्न कारणों से बंद पड़ी हुई हैं। पिछले अक्टूबर महीने से सरकार के निर्देश पर पीएचईडी को प्रखंड में नल-जल का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई भी काम पूरा नहीं हुआ है। तो वही, सहसरांव पंचायत में स्थित हुलेसरा गांव में वार्ड संख्या- 2 में नल-जल योजना से निर्मित पानी टंकी फूट जाने के कारण पीने योग्य पानी बर्बाद हो चुका हैं और मोटर व विद्युत उपकरण पर लगातार तेजी से पानी गिर रहा हैं। इससे ग्रामीणों को अनहोनी या बड़ा हादसा होने का डर सता रहा हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen