नए साल में सीवान को एक अत्याधुनिक पार्क का तोहफा मिलने वाला है। पिछले दो महीने से इस पार्क को सुसज्जित बनाने के लिए कार्य चल रहा है और इस पार्क में आई लव यू सीवान का एक सेल्फी प्वाईंट्स भी बनाया जाएगा। इस पार्क में एक अत्याधुनिक मुख्य द्वार और एक पीछे का द्वार बनाया जाएगा। इसके अलावा पार्क में कुल पांच शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिनमें दो महिलाओं के लिए और 3 पुरुष के लिए बनवाया जा रहा है।
सीवान वासियों के लिए बन रहा हैं अत्याधुनिक पार्क।
