अपने विभिन्न मांगों को लेकर सीवान के गांधी मैदान में उच्च माध्यमिक विद्यालय के रात्रि प्रहरी एकजुट हुए और जिला अध्यक्ष सर्जन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। साथ ही इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से आए संघ के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। उनके अनुसार बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रात्रि प्रहरियों को अल्प मानदेय में पूरे वर्ष प्रतिदिन 12 से 18 घण्टे काम करना पड़ता हैं। जिसके लिए उनको सरकार की ओर से कोई अवकाश प्राप्त नहीं हुआ है। शिक्षा समितियां भी भुगतान की दिशा में तानाशाही करती हैं और प्रधानाध्यापक शोषण करते हैं।
अपने विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट हुए रात्रि प्रहरी, 18 घंटे काम करने पर भी अवकाश प्राप्त नहीं हुआ।
