शुक्रवार को सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव में नवविवाहिता की लाश फांसी पर लटकता हुआ मिला। मृतका गांव के निवासी नीतीश कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सविता देवी है। सविता के पिता और माता के अनुसार 2 महीने पहले दोनों की शादी हुई थी,शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए लड़की पर लगातार दबाव बना रहे थे और उसके साथ मारपीट भी कर रहे थे। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। फिलहाल महाराजगंज थाना की पुलिस ने सीवान के सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।
नवविवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल वालों पर पिता ने लगाया हत्या का आरोप।
