सीवन के हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती में स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है और रविवार को इसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खानपुर खैराटी हुसैनगंज टीम बनाम संतोष इलेवन हसनपुरा के बीच खेला गया। तो वही, पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर खरैटी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकट खोकर 168 रनों का लक्ष्य दिया और उसके जवाब में संतोष इलेवन हसनपुरा की टीम 160 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद, विजयी खानपुर खैराटी टीम को 21 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई।
खानपुर खैराटी टीम ने वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी हासिल की।
Add DM to Home Screen