सिवान क्रिकेट लीग 2023- 24 का उद्घाटन मैच में कैफ क्रिकेट एकेडमी विजयी।


The inaugural match of Siwan Cricket League 2023- 24 won the Kaif Cricket Academy.

क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुरू हुए सिवान क्रिकेट लीग 2023- 24 का उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला रविवार को कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान और परफेक्ट क्रिकेट क्लब मैरवा के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैफ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन का टारगेट सेट किया। तो वही परफेक्ट क्रिकेट क्लब की टीम ने 21 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 97 बनाए। इस प्रकार कैफ क्रिकेट एकेडमीने 202 रनों से इस मैच को जीत लिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen