सीवान :एक त्वरित अभियान में, सीवान पुलिस ने वैशाली जिले से अगवा की गई 16 वर्षीय लड़की को बरामद कर लिया है। वैशाली जिले के जंदाहा से लड़की का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल से घर लौट रही थी.उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।सीवान नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि अपहरणकर्ता कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा है.लड़की के घर वालो का ये कहना है कि पुलिस की कारवाई सरहनिय है
वैशाली से अपहृत लड़की सीवान से बरामद
