शनिवार को बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के विरोध सीवान के गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाला और इस दौरान बिहार शिक्षक एकता मंच सीवान के संयोजक राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया की नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को बिना शर्त के राज्यकर्मी का दर्जा देना, आंदोलन और सक्षमता परीक्षा बेमानी के लिए सरकारी तंत्र दोषी है। सभी नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष दक्षता व पात्रता परीक्षा उतीर्ण हैं और इसके बाद सक्षमता परीक्षा का कोई जरूरत नहीं है।
नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर सक्षमता परीक्षा का विरोध किया।
