शनिवार को सीवान जिला इकाई की जिला कमेटी ने संघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है। उनकी मांग है कि सभी कचहरी सचिव के छः हजार रुपए मानदेय को बढ़ाकर न्यूनतम 30,000 हजार किया जाना चाहिए और प्रतिवर्ष मानदेय को वृद्धि, सेवा स्थायी, खाता संचालन, अनुकंपा लाभ और बकाया मानदेय भुगतान करना होगा। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग अगले महीने पटना में धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
मानदेय बढ़ाकर 30 हजार करने की मांग को लेकर डीएम को जिला इकाई कमेटी ने सौंपा पत्र।
