भवन की जर्जर स्थिति से मरीज और स्वास्थ्यकर्मिय भयभीत।


The dilapidated condition of the Government Referral Hospital building: afraid of patients and health workers

सरकारी रेफरल अस्पताल के भवन की स्थिति खराब है। भवन काफी जर्जर हालत में है और छत से पानी टपकाने की शिकायत बनी रहती है। भवन की यह दशा मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को भयभीत करती है। छत के प्लास्टर का कोई टुकड़ा टूट कर उनके ऊपर न गिर जाए, इससे लोगों को अनहोनी की आशंका होती है। रेफरल अस्पताल में दो सौ से अधिक मरीजों का प्रतिदिन इलाज किया जाता है, और जरूरी विभाग भी नियमित रूप से इसी भवन में संचालित होते हैं। ऐसे में भवन की जर्जर हालत लोगों को भयभीत करती है। अस्पताल परिसर में स्थित जिस कमरे में दवा का स्टॉक किया गया है, वह जर्जर हालत में होने से लोगों की आशंका बढ़ाता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen