रविवार को भाकपा माले के कार्यकर्तायों ने सिवान के गावों में जन संकल्प अभियान के तहत कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी वर्ष पर पदयात्रा निकली, जिसमे भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और उनपर कई आरोप लगाए। उनके अनुसार, नीतीश कुमार की बदली राजनीति से बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट को जीतने के महागठबंधन के संकल्प को बड़ा धक्का पहुंचा है और बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात करते हुए भाजपा के आगे घुटने टेक दिए हैं।
भाकपा-माले के महासचिव ने नीतीश कुमार के खिलाफ लगाया विश्वासघात का आरोप।
