सीवान के महाराजगंज प्रखंड में स्थित पिपरा खुर्द गांव का अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सन 1989 में उस समय के सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ ने किया था और उस समय डॉ. वकील सिंह चौहान सहित एक और डॉक्टर व तीन चार अन्य कर्मी की भी यहा पोस्टिंग हुई थी, लेकिन वर्तमान समय इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव के पंचायत भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने के बाद हफ्ते में सिर्फ तीन दिन के लिए एक एएनएम आती है और किसी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 12 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज से एंबुलेंस बुलाकर भेजना पड़ता है।
जिले के सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल, इलाज के लिए भटक रहे है ग्रामीण।
