डीआईजी को ओसामा की मां का आवेदन, कहा कि साजिश के तहत बेटे को फंसाया जा रहा है


The application of Osama Shahabs mother to DIG said that his son being implicated under the conspiracy.

सीवान के मोतिहारी के नगर थाने में मरहूम सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के खिलाफ रानीकोठी तेलियापट्टी में बहन के पड़ोसी के घर में फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज है। जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी की मां हिना शहाब ने डीआईजी को आवेदन दिया है। उनके अनुसार उनके बेटे को फसाया जा रहा हैं। गुरुवार को हिना शहाब के बेहद करीबी और मुरियारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर कहा कि मोतिहारी की घटना से ओसामा शहाब का कोई लेना देना नहीं है। उनपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। ओसामा बिहार के यूथ आईकॉन हैं। अगर वह घटनास्थल पर मौजूद होते तो उनकी तस्वीर उतारने के लिए युवाओं की भीड़ लग जाती। लेकिन इस घटनाक्रम में उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। बता दे की हिना शहाब के दामाद ने जमीनी विवाद के चलते उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen