सीवान के डुमरी गांव में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। खबर के अनुसार रामगढ़ निवासी 19 वर्षीय मुकेश कुमार अपने जीजा को पैसा देने के लिए घर से निकला था। लीला साह के पोखरा पहुंचे पर एक अपराधी ने उससे लिफ्ट मांगी। उसके बाद डुमरी गांव के पास पहुंचे पर वहा पहले से मौजूद दो अन्य अपराधियों ने उसके बाइक को घेर लिया और तीनों आरोपी उसकी वाहन को लूटने की कोशिश करने लगे। युवक के विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया और 50000 रूपए, बाइक और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। स्थनीय लोगों ने युवक को दरौंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।