मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर में स्थित टांडा इलाके में ड्यूटी पर तैनात सीवान जिले के अग्निवीर जवान 21 वर्षीय प्रदीप यादव की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हुई हैं। कमांडिंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान के शव को फ्लाइट से पटना भेजा जाएगा। बता दें कि साल 21 फरवरी 2022 को मृतक जवान ने अग्निवीर ज्वाइन किया था और वहा वह टांडा क्षेत्र के 24 फील्ड रेजीमेंट की सेंट्री पोस्ट पर तैनात थे।
सीवान के अग्निवीर जवान की कश्मीर में संदिग्ध मौत।
