शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए गोपालगंज के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा और स्कूल नहीं जाने वाले 6 वर्ष से 14 वर्ष और 15 से 19 वर्ष तक के बच्चों की पहचान की जाएगी। इस संदर्भ में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस सर्वेक्षण के लिए 14 अक्टूबर तक कोर कमेटी और 15 से 18 अक्टूबर तक हेल्थ टेस्ट कमेटी का गठन किया जाएगा।
शिक्षा से वंचित बच्चों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा।
