शुक्रवार को केएनआईटी कॉलेज के सभागार में कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहा छात्रों ने उच्च स्तर का प्रदर्शन करके कॉलेज को गौरव प्रदान किया है। तो वही, सीआईएससीओ से आईटी ब्रांच की छात्रा दिव्या पोरवाल को 28 लाख रुपए प्रतिवर्ष पैकेज पर नौकरी का प्रस्ताव मिला हैं और रितिक जुनेजा, कविता रंजन, अखंड प्रताप सहित सौरभ केशरवानी का 12लाख प्रति वर्ष पैकेज नौकरी के लिए चयन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने छात्रों के उच्चतम स्तर की जानकारी, पेशेवर अनुभव की महत्वपूर्णता और कौशल को समझकर चयन किया है।
सुल्तानपुर : केएनआईटी कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित।
