श्री राम कथा: श्री प्रेमभूषण जी महाराज के साथ होगा विस्तृत कथा वाचन।


Sri Ram Katha will run for nine days in Siwan district of Bihar, detailed story will be read with revered saint Shri Prem Bhushan Ji Maharaj

बिहार के सीवान जिले में श्री राम कथा का आयोजन हुआ है जो कि नौ दिनों तक चलेगा। श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा विस्तृत तैयारियां की गईं थीं। इस श्रीराम कथा में प्रेममूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन जी महाराज अपनी पूरी टीम के साथ कथा वाचन के लिए पहुंचे हैं। समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास कर फायर प्रूफ टेंट लगाई गई है और कुल 22 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। चर्चाओं की माने तो इस कथा को भव्य रुप प्रदान करने के लिए समिति ने करीब एक करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen