बिहार के सिवान जिले के मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने रात्रिगश्ती के दौरान सिवान के चक्रा गांव के पास स्थित मंदिर के पास एक इनोवा कार से तस्करी कर रही 45 कार्टन देशी शराब की बरामदगी की। इन कार्टनों में कुल 405 लीटर शराब थी। तस्कर इससे पहले गाड़ी छोड़कर चवर के रास्ते से भाग गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कठोर खोज कार्य किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने इसकी जानकारी दी कि तस्कर गाड़ी रोकने पर भागने में सफल रहा है।
चक्रा गांव में इनोवा से तस्करी: पुलिस ने बरामद की 45 कार्टन देशी शराब
Add DM to Home Screen