चक्रा गांव में इनोवा से तस्करी: पुलिस ने बरामद की 45 कार्टन देशी शराब


Smuggling from Innova in Chakra village: Police recovered 45 cartons of country liquor

बिहार के सिवान जिले के मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने रात्रिगश्ती के दौरान सिवान के चक्रा गांव के पास स्थित मंदिर के पास एक इनोवा कार से तस्करी कर रही 45 कार्टन देशी शराब की बरामदगी की। इन कार्टनों में कुल 405 लीटर शराब थी। तस्कर इससे पहले गाड़ी छोड़कर चवर के रास्ते से भाग गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कठोर खोज कार्य किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने इसकी जानकारी दी कि तस्कर गाड़ी रोकने पर भागने में सफल रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen