सीवान का युवक बेंगलुरु में हुआ लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका।


Siwans youth went missing in Bengaluru, an atmosphere of concern among family members.

बेंगलुरु से सीवान आ रहा एक युवक 10 दिन से लापता है। युवक की पहचान रामगढ़ गांव निवासी 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार के रूप में हुई हैं। युवक की मां के अनुसार एक जुलाई को युवक घर से बेंगलुरु मजदूरी का काम करने गया था। वहा जाने के बाद से युवक की तबीयत ठीक नहीं थी। 15 जुलाई को युवक ने घर आने के लिए एक दूसरी ट्रेन पकड़ी थी। पर 19 जुलाई के बाद से युवक का कोई खबर नहीं मिला है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen