अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण मुथ्यालु ने गुरुवार को एक पत्र जारी करते हुए बताया की नेशनल अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम में चयन के लिए सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के दो खिलाड़ियों अबीबा परवीन और मनीषा कुमारी को दक्षिणी गोवा के बड़गांव में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रशिक्षण सहित चयन शिविर में आमंत्रित किया गया। तो वही, 30 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण सह चयन शिविर चलेगा।
सीवान से नेशनल अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम में महिला खिलाड़ी का चयन।
