सीवान से नेशनल अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम में महिला खिलाड़ी का चयन।


Siwans two players were invited for selection in the National Under -19 womens football team

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण मुथ्यालु ने गुरुवार को एक पत्र जारी करते हुए बताया की नेशनल अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम में चयन के लिए सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के दो खिलाड़ियों अबीबा परवीन और मनीषा कुमारी को दक्षिणी गोवा के बड़गांव में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रशिक्षण सहित चयन शिविर में आमंत्रित किया गया। तो वही, 30 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण सह चयन शिविर चलेगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen