मंगलवार को सीवान स्थानीय रूट के जीरादेई-मैरवा स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के सैदपुर थाना क्षेत्र में स्थित बघारी निवासी 21 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। तो वही, मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना मिलते ही मैरवा में ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक मयंक भूषण तिवारी और कांस्टेबल जगतपाल यादव घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
सीवान: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
