सिवान के गोपालपुर पंचायत में करीब एक साल बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से कचरा प्रबंधन इकाई बनाने का काम शुरू हुआ। गुरुवार को बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार और एसआई सुजीत पासवान पुलिस बल के साथ चयनित स्थल पर पहुंचे, जहा जिलाधिकारी के निर्देश पर मुखिया जितेन्द्र कुमार पासवान और अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। बता दें कि पिछले एक साल से कुछ लोगों के विरोध के चलते इस पंचायत में निर्माण कार्य रुका हुआ था।