सिवान: प्रभार लेने के साथ हीं सीओ ने विभिन्न प्रमाण पत्र को निर्गत किया।


Siwan: With the charge, the CO issued various certificates.

मंगलवार को सिवान के मैरवा में स्थित अंचल कार्यालय में सीओ निखिल कुमार ने प्रभार ले लिया और प्रभार लेने के साथ हीं उन्होंने विभिन्न प्रमाण पत्र को निर्गत भी किया। बता दें कि बीते पंद्रह दिन से अंचल कार्यालय में सीओ के नहीं होने के कारण तीन सौ से अधिक प्रमाण पत्र का बैकलाग हो चुका था। तो वही, सैकड़ों अभ्यर्थी जाति आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए रोजाना कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen