सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित खैरा गांव में नवनिर्मित सड़क के किनारे मिट्टी काटे जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। नाराज ग्रामीण मुन्ना अंसारी को बताया कि कई वर्षों के बाद 20 दिन पूर्व गांव में 12 चौड़े सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकीन कुछ दिनों पहले सड़क किनारे से लगभग 60 फीट मिट्टी गांव के दो लोगों के द्वारा काट दी गई है। जल्दी ही प्रशासन द्वारा मिट्टी नहीं भरे जाने से सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो सकता हैं।
सिवान: नवनिर्मित सड़क के किनारे मिट्टी काटे जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।
