शुक्रवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से आक्रोशित विभिन्न क्षत्रिय संगठनों ने जदयू नेता अजय सिंह के नेतृत्व में सीवान में आक्रोश मार्च निकाला और जयपुर जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताते हुए नारेबाज की। यह मोर्चा सिवान के तरवारा मोड़ से होते हुए जेपी चौक पर पहुंची और वहा एक सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान अजय सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से देश व संस्कृति की रक्षा करने वालों की हत्या की गई है, उसे सहन नहीं किया जा सकता हैं।
सीवान : करणी सेना के हत्या से आक्रोशित विभिन्न क्षत्रिय संगठनों ने मार्च निकाला।
