सीवान में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौके पे ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो । ये दुःखद घटना आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गाव की है. मृतक kकी हचान हसनपुरा थाना क् के तेलकथु गांव के योगेन्द्र यादव का पुत्र राकेश यादव है के रूप मे हुई है और घायल युवक भी उसी गांव के मोतीलाल यादव का पुत्र बलिंदर यादव बताया जा रहा है.पुलिस मामले की गहराई से जाच कर रही है।
सीवान: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा
