बिहार के सीवान मद्य निषेध विभाग ने दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने माफियाओं के दो कारों से 90 कार्टून शराब जब्त कर ली है, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। खबर के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सिवान के बसंतपुर और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी। जिस दौरान शराब की बड़ी खेप उनके हाथ लगी। गिरफ्तार किए गए माफियाओं की पहचान छपरा निवासी मुन्ना कुमार साह और संजय कुमार के रूप में हुई है।
सीवान : मद्य निषेध विभाग ने 90 कार्टून शराब जब्त की, दो माफिया गिरफ्तार।
