सीवान के अयोध्यापुरी में दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की है। खबर के अनुसार घर के मालिक देवनंदन साह गुरुवार की सुबह 10 बजे दुकान पर गए थे। तीन बजे घर आने के बाद उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरा पड़ा है। अलमीरा और पेटी भी टूटी हुई थी। चोरों ने घर से झुमका, मंगलसूत्र, नथिया, मांग टीका, पायल, मेहंदी छल्ला, चैन, अंगूठी और 35 हजार रुपए की चोरी की है। मकान मालिक के मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच नहीं कर रही हैं।
सीवान : घर का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों की चोरी।
