शुक्रवार को सीवान के नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ पर एक आयुर्वेदिक दवा दुकान में चोरी हुई। दुकान मालिक की पहचान जियांय गांव निवासी सुदीश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। उनके अनुसार शनिवार सुबह उनको दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान से लैपटॉप, 25 हजार रुपए सहित कुछ महंगी दवाइयों की चोरी हुई है। इस मामले को लेकर पीड़ित दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस अब दुकान के आसपास और मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सीवान : आयुर्वेदिक दवा दुकान में चोरी, लैपटॉप, नगद रुपए सहित कई दवा लेकर चोर फरार।
