कला संस्कृति युवा विभाग बिहार , राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से सीवान के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव ने इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए। नवादा व जहानाबाद बालिका अंडर 17 के मैच में नवादा की टीम ने जीत हासिल की और गया व शेखपुरा के बीच खेले गए मैच में गया ने शेखपुरा को 7-2 से पराजित किया। तो वही, पूर्णिया व शेखपुरा के बीच खेले गए मैच में 8-1 से पूर्णिया की टीम ने शेखपुरा को पराजित किया।