सिवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित भादा गांव में दो चोर बकरी चोरी करके मोटरसाइकिल से भाग रहे थे, लेकीन सुता फैक्ट्री के पास उनके वाहन की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों चोरों को हल्की चोटे आई थी। जिसके बाद चुराई हुई बकरियों को देख कर शक के आधार पर लोग उनसे पूछताछ करने लगे। जब दोनों चोर भागने के प्रयास करने लगे, तब ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर बेरहमी से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों चोरों की पहचान विकास कुमार और भरत कुमार के रूप में हुई हैं।
सिवान : मवेशी चुरा कर भाग रहे चोरों की ग्रामीणों ने बेरहमी पिटाई की।
