बुधवार को पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित सुमेरपुर में सेब के कार्टन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। खबर के अनुसार, पटना मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार में उत्तर प्रदेश के रास्ते शराब की बड़ी खेप प्रवेश करने वाली है। जिसके बाद टीम ने बिहार-उत्तर प्रदेश सीमावर्ती इलाके में चौकसी बढ़ा दिया और शराब के वाहन को जब्त कर लिया। बता दें कि कुल 5121 लीटर शराब उस वाहन से बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही हैं।
सीवान : मद्य निषेध की टीम ने सेब की पेटियों से 50 लाख की शराब बरामद की।
