सिवान के सिसवन रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को 92 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कि सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से दिनभर में कई बार फाटक बंद होता हैं, जिससे सीवान-छपरा व सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर लोग लंबे समय तक जाम में फंसे रहते हैं।
सिवान : ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण के लिए राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव।
