प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत सीवान में ई-गोल्डेन कार्डधारियों की संख्या पंद्रह फीसदी तक पहुंच चुकी हैं, जो धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही हैं। बता दें कि सिवान में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 11 लाख 18 हजार 308 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका हैं, लेकिन अब तक महज 1 लाख 65 हजार तक ही ई-गोल्डेन कार्ड धारियों की संख्या सामने आई हैं।
सीवान : ई-गोल्डेन कार्ड की संख्या पंद्रह फीसदी तक पहुंची।
