सिवान के पचरुखी प्रखंड में स्थित गोपालपुर पंचायत के मुखिया पर वित्तिय अनियमितता का आरोप लगा है और इसी मामले में प्रखंड प्रशासन ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर 18(5) की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। तो वही, इस कारवाई के चलते मुखिया पर पदमुक्त होने का खतरा भी मंडराने लगा है। बीडीओ वैभव शुक्ल से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम क़िस्त की 60 फीसदी राशि स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत पंचायतों में दी गई थी, लेकिन पंचायत सचिव व मुखिया ने मनमाने ढंग से राशि को पंचायत में सोख्ता निर्माण कार्य में खर्च कर दिया। जिससे स्वछताकर्मियों के मानदेय का भुगतान सहित कई कार्य नहीं हो सका।
सिवान: पंचायत के मुखिया पर वित्तिय अनियमितता का लगा आरोप।
