सीवान के बड़हरिया प्रखंड़ के बड़हरिया-तरवारा रोड के पास स्थित पहाडपुर मंदिर परिसर में 15 मार्च से रूद्र महायज्ञ आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर शनिवार को आचार्य रविंद्र पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना करने के बाद ध्वजारोहण किया गया। साथ ही महिला श्रद्धालुओं ने गीत गाकर, हर-हर महादेव व जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आरती की। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान रूद्र महायज्ञ के आयोजन के लिए एक दर्जन गांव के भक्तों की कमेटी गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
सीवान: आने वाले रूद्र महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया।
