सिवान : उत्पाद विभाग की टीम ने टूरिस्ट बस से लाखों की शराब बरामद की।


Siwan: The excise department team recovered liquor worth millions from the tourist bus.

गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र में स्थित यूपी बिहार सीमावर्ती गुठनी चेकपोस्ट पर चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान हरियाणा से दरभंगा जा रही एक टूरिस्ट बस को कब्जे में लिया गया और जिसमे से टीम ने 16 लाख रुपए की शराब बरामद की है। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन से मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में चलाई गई इस अभियान में बस की डिक्की और तहखाने से 790 लीटर, एवं 1090 बोतल एक्स रम सहित 817 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। साथ ही, बस चालक, उप चालक, कंडक्टर समेत कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen