सीवान : अमान्य संस्थाओं से प्रशिक्षण पत्र प्राप्त 35 कार्यरत शिक्षकों से विभाग ने मांगी सूची।


Siwan: The department sought a list from 35 working teachers receiving training cards from invalid institutions.

जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों को अमान्य संस्थाओं से प्रशिक्षण पत्र प्राप्त सीवान के 35 कार्यरत शिक्षकों की सूची 24 घंटे के अंदर डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि पहले ही संबंधित नियोजन इकाईयों को इन संस्थानों से जारी प्रमाण पत्र पर नियुक्त 35 शिक्षकों का वेतन स्थगित कर इनकी सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया जा चुका है। हालांकि इन शिक्षकों के अलावा और भी कई शिक्षक अमान्य संस्था से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर सिवान में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यतर है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen