अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से सीवान में एक स्कूल के नाइट गार्ड की मौत हुई हैं। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला निवासी 55 वर्षीय सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई हैं, जो गांव के बाहर स्थित पाटलिपुत्र पब्लिक स्कूल में नाइट गार्ड का काम करते थे। खबर के अनुसार सोमवार की रात करीब 9.30 बजे मृतक ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। जिस दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर वाले ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने उन्हे तुरंत सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।