गुरुवार को सिवान के नगर पंचायत की अध्यक्ष शारदा देवी ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया, जिस दौरान नप अध्यक्ष, शक्ति शरण प्रसाद, शशिभूषण पाण्डेय, राजेश कुमार, इओ हरिश्चंद सहित कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे। छठ घाटों पर व्याप्त गंदगी को देख कर नगर पंचायत की अध्यक्ष ने पर्व के पहले हर हाल में सभी छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और घाट पर लाइट की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा भी की।
सिवान : नगर पंचायत की अध्यक्ष ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
