मंगलवार की सुबह सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित मैरवा आईटीआई के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अमरजीत प्रसाद के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनो के अनुसार, सोमवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद मृतक घर से निकला था।
सीवान : संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव।
