कांग्रेस के राज्य सभा के सांसद धीरज साहू के ठिकाने से अवैध संपत्ति बरामद होने के मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रविवार को सिवान के अतिथि भवन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आजाद भारत के इतिहास में यह आज तक की सबसे बड़ी अवैध संपत्ति की बरामदगी है। 2018 में धीरज साहू के द्वारा उनकी 34 करोड़ की संपत्ति घोषित की गई थी, लेकीन आज उनके घर से दो सौ करोड़ रुपए बरामद होना यह दर्शाता है कि यह कांग्रेस की काली कमाई है।
सीवान : कांग्रेस नेता के घर में अवैध संपत्ति मिलने पर भाजपा नेता ने तंज कसा।
